S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – S. Balan Cup T20 League | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथी एस बालन कप टी20 लीग इंटर क्लब क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट में माणिकचंद ऑक्सिरीज की टीम ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. संदीप हिरोज टीम ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. (S. Balan Cup T20 League)

 

सहकार के शिंदे हाई स्कूल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में हर्ष संघवी की बैटिंग की बदौलत माणिकचंद ऑक्सिरीच टीम ने न्यूट्रीलिशियस टीम की 7 विकेट रहते पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूट्रीलिशियस टीम ने 154 रन बनाए. शंतनु खेनात ने नाबाद 66 रन बनाकर टीम की इनिंग को मजबूत किया. इस चुनौती को माणिकचंद ऑक्सिरीच टीम ने 11.3 गेंद व 3 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया. हर्ष संघवी ने 62 रन, अनिकेत कुंभार ने 36 रन और शिवम धुमाल 36 रनों का योगदान देकर टीम की जीत आसान कर दी.

 

आयुष वर्थक की अचूक गेंदबाजी के दम पर संदीप हिरोज टीम ने ऑल मॉन्स्टर्स टीम को 16 रनों से पराजित कर दिया. संदीप हिरोज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चिन्मय मोहिते ने 34 रन, ऋषिकेश पवार ने 30 रन और भार्गव पाटिल ने 22 रन के दम पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस चुनौती का सामना करते हुए ऑल मॉन्स्टर्स टीम 151 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान जय बिश्ता ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन टीम की जीत 17 रन दूर रह गई. आयुष वर्तक ने 31 रन देकर 3 विकेट जबकि हर्षित सेठी ने 23 रन देकर 4 विकेट लेकर टीम की जीत को आसान कर दिया.

 

मैच का संक्षिप्त परिणाम :ग्रुप राउंड
संदीप हिरोज : 18 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन (चिन्मय मोहिते 34, ऋषिकेश पवार 30, भार्गव पाटिल 22, जय बिश्ता 3-26)

 

वि. वि. ऑल मॉन्स्टर्सः १७.५ ओवर में १० विकेट पर १५१ रन (जय बिश्ता ५० (3२, ५ चौका, 3 छक्का), यश रामचंदानी २3, साई चव्हाण २०, आयुष वर्तक 3-3१, हर्षित सेठी ४-२3); मैन ऑफ द मैच आयुष वर्थक

 

न्युट्रीलिशियस्ः १८ ओवर में ६ विकेट पर १५४ रन (शंतनु खेनात नाबाद ६६ (४१, ८ चौका, २ छक्का), हृषिकेश राऊत 3८, आयुष काब्रा २-3२, अक्षय जाधव २-3५) पराजित वि. माणिकचंद ऑक्सिरीचः ११.3 ओवर 3 विकेट पर १५५ रन (हर्ष संघवी ६२ (२९, ६ चौका, ५ छक्का), अनिकेत कुंभार 3६, शिवम धुमाल 3६, यश माने २-४७); मैन ऑफ द मैच हर्ष संघवी

 

Web Title :- S. Balan Cup T20 League | Fourth S. Balan Karandak’ Championship T20 Cricket Tournament! Manikchand Oxirich in the knockout round; Sandeep Heroes team’s winning opening

 

इसे भी पढ़ें

 

Maharashtra Bhushan Award | गायिका आशाताई भोसले महाराष्ट्र की शान- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Actor Varun Bhagat | अभिनेता वरुण भगत कहता है, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मुज जैसे एक्टर्स को काम दिया है’

देखिये अभिनेत्री सीरत कपूर की यह ३ हॉट सीज़्ज़लिंग तस्वीरें जो उदा देगी आप सभी के पसीने