‘अब तक 56’ की पटकथा लिखनेवाले इस युवा ने की खुदकुशी

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

मुंबई पुलिस के सुपरकॉप दया नायक पर आधारित और नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत ‘अब तक 56’ फ़िल्म सभी को याद होगी, मगर इस फ़िल्म की पटकथा जिसने लिखी वह रविशंकर आलोक याद है? उसी 32 साल के रविशंकर आलोक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। जब उन्होंने इस फ़िल्म की पटकथा लिखी थी तब वे मात्र 18 साल के थे।

32 वर्षीय रविशंकर आलोक मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में सात बंगला परिसर की वसंत सोसायटी में रहते थे। आज दोपहर दो बजे सात मंजिला इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। वर्सोवा पुलिस ने इस बारे में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविशंकर इस सोसायटी में अपने भाई के साथ किराए पर रहते थे। वे बीते कुछ दिनों से तनाव से गुजर रहे थे, उनका इलाज भी जारी था।

उनके भाई से मिली जानकारी के मुताबिक रविशंकर ने तनाव के चलते खुदकुशी जैसा कदम उठाया होगा, यह प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल रविशंकर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेजा गया है। ज्ञात हो कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के जीवन पर आधारित ‘अब तक 56’ फ़िल्म की पटकथा रविशंकर ने लिखी है। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक, जब उन्होंने इस फ़िल्म की पटकथा लिखी तब उनकी उम्र मात्र 18 साल थी।