14 हजार कर रिश्वत मामले में 2 ट्रैफिक पुलिस एंटी क्रप्शन के रडार पर

ठाणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Demand Case On Traffic Police | बोलेरो पिकअप टेंपो छुड़ाने के लिए 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के बाद 3 हजार रुपए की मांग करने के मामले में भिवंडी शहर और शिलफाटा ट्रैफिक पुलिस ने एक एक मिलाकर 2 पुलिस हवलदार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो के रडार पर आए है. उनके खिलाफ डायघर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (ACB Demand Case On Traffic Police)

 

इस मामले में दिलीप मालु सातपुते (पो.हव. बक्कल नं. 2984, नियुक्ति – भिवंडी शहर ट्रैफिक विभाग, ठाणे शहर ) और सचिन मधुकर भोसले (पो. हवा. बक्कल नं. 3564, नियुक्ति – शिलफाटा ट्रैफिक विभाग, ठाणे शहर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायकर्ता का महिंद्रा कंपनी का बोलेरो पिकअप टेम्पो शिलफाटा ट्रैफिक चौकी में रुका था. इस टेम्पो को छोड़ने के लिए पुलिस हवलदार दिलीप सातपुते और उनके कर्मचारी शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

 

इसे लेकर शिकायतकर्ता ने 6 मार्च 2023 को नई मुंबई के एंटी क्रप्शन कार्यालय मे शिकायत की थी. 6 मार्च 2023 को सरकारी गवाह के सामने मांग की सत्यता की जांच कर कार्रवाई करते हुए पुलिस हवलदार दिलीप सातपुते, सचिन भोसले और अन्य दो अज्ञात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने मिले अधिकार और पद का दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता से 14 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. समझौते के बाद 3 हजार रुपए रिश्चत की मांग की. रिश्चत मांगने की बात साबित होने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

ठाणे परिक्ष्रेत्र के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.

 

Web Title :- ACB Demand Case On Traffic Police | 2 traffic police on ‘radar’ of anti-corruption in bribery case of 14 thousand

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !

आयपीएल पर सट्टा लगाने वाला बुकी क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार ; पुणे के अन्य बुकी पुलिस के ‘रडार’पर

खेड़ : पुरानी रंजिश में 6 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की