ACB Trap News | 15 हजार की रिश्वत मामले में ड्रग इंस्पेक्टर एंटी करप्शन के जाल में फंसे

भंडारा : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | 20 हजार की रिश्वत मांग कर 15 हजार की रिश्वत लेने वाले भंडारा अन्न व औषध प्रशासन विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है. उनके खिलाफ भंडारा शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.(ACB Trap News)

इस मामले में रिश्वत लेने वाले का नाम प्रशांत राजेंद्र रामटेके (46, पद – औषध निरीक्षक, अन्न व औषध प्रशासन, भंडारा) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने भाई की बहू के नाम पर कीर्ति मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में दवा दुकान शुरू करने के लिए अन्न व औषध प्रशासन भंडारा में आवेदन दिया था.

शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज फार्मेंसी के परमिट के कागजात में किसी तरह की कमी नहीं होने से फार्मेंसी का परमिट मंजूर हो गया. इसके बदले आलोसे ने शिकायतकर्ता से 20000 रुपए मांगे. जांच कर कार्रवाई के दौरान गवाहों के सामने समझौते के बाद 15000 रुपए की मांग कर रिश्वत स्वीकार करने को तैयार हो गए. कार्रवाई के दौरान गवाहों के सामने आरोपी ने 15000 रुपए की रिश्वत स्वीकार की.(ACB Trap News)

यह कार्रवाई नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, पुलिस उप अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार लोहार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमित डहारे, पुलिस उप निरीक्षक संजय कुंजरकर, पुलिस हवलदार मिथुन चांदेवार, पुलिस नाईक अतुल मेश्राम, पुलिस कांस्टेबल चेतन पोटे, मयूर शिंगणजुडे, विवेक रणदिवे, राजकुमार लेंडे, विष्णू वारठी, शिलपेंद्र मेश्राम और चालक पुलिसकर्मी राहुल राऊत की टीम ने की.

Web Title :  ACB Trap News | ACB Arrest Drug Inspector Prashant Rajendra Ramteke In Bribe Case Of 15000 Bhandara City Police Station