Pune Gold Rate Today | सोने-चांदी की दर में बढ़ोतरी; जाने आज का पुणे में भाव

 पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Pune Gold Rate Today | पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज सोने-चांदी की दर में बढोतरी नजर आ रही है. आज 16 जून को महाराष्ट्र में सोने की दर 24 कैरेट के लिए 59,350 रुपए (प्रति 10 ग्राम) है. जबकि 22 कैरेट की कीमत 54,404 रुपए है.( Pune Gold Rate Today)

पुणे में आज शुक्रवार को सोने का भाव 24 कैरेट के लिए 59,350 रुपए (प्रति 10 ग्राम) है. जबकि 22 कैरेट की कीमत 54,404 रुपए है. गुरूवार को (प्रति 10 ग्राम) सोने का भाव 58,890 (24 कैरेट) रूपए था. गुरुवार को सोने की दर में गिरावट आई थी. लेकिन आज इसमें बढ़ोतरी हुई है. जबकि आज चांदी की कीमत (प्रति किलो) 72,300 रुपए है. पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 71,560 रुपए प्रति किलो थी.( Pune Gold Rate Today)

आज सोने का भाव कितना है?

पुणे –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,404 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,350 रुपए

मुंबई –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,404 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,350 रुपए

नागपूर –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,404 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,350 रुपए

नाशिक –

22 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 54,404 रुपए
24 कैरेट सोने की दर (प्रति 10 ग्राम) – 59,350 रुपए

कैसे जांचे सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता जांचने के लिए ऐप तैयार किया गया है. ‘बीआईएस केयर ऐप के जरिए ग्राहक सोने की शुद्धता जांच सकते है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप केवल सोने की ही शुद्धता नहीं जांच सकते है, बल्कि इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते है. वस्तुओं की परमिट, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत मिलने, ग्राहक इस ऐप से तत्काल शिकायत कर सकते है. इस ऐप के जरिए ग्राहकों को तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जानकारी मिलेगी.

 

Web Title :  Pune Gold Rate Today | gold silver prices on friday 16 June 2023 maharashtra mumbai pune nagpur nashik new price