ACB Trap News | 10 हजार की रिश्वत लेते पुलिस हवलदार एंटी करप्शन की जाल में फंसा

धुले : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | 20 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. उसके खिलाफ नाशिक जिले के चांदवड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.( ACB Trap News)

गिरफ्तार पुलिस हवलदार का नाम हरी जानु पालवी (बक्कल नं. 429, नियुक्ति – चांदवड पुलिस स्टेशन, जि. नाशिक) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मौजे पिंपलगाव दाभाडी (ता. चांदवड) में रहते है. शिकायतकर्ता और उनके भाई का मौजे रायपुर (ता. चांदवड) में कृषि जमीन है. कृषि जमीन का एक भाग रोड के आने जाने के रास्ते को लेकर भाई भाई में विवाद हुआ और मारपीट हुई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चांदवड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है.( ACB Trap News)

शिकायतकर्ता को लेकर उसके भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हवलदार हरी जानु पालवी ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस दौरान शिकायतकर्ता ने फोन के जरिए एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी जानकारी दी.

प्राप्त शिकायत की जांच की गई. पुलिस हवलदार हरी जानु पालवी ने गणुर चौराहे पर अमृततुल्य चाय की दुकान पर समझौते के बाद 10 हजार रुपए की रिश्वत ली. उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया.( ACB Trap News)

यह कार्रवाई नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा वालावलकर, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार, धुले विभाग के पुलिस उप अधीक्षक अभिषेक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मंजीतसिंह चव्हाण, पुलिसकर्मी राजन कदम, पुलिसकर्मी शरद काटके, पुलिसकर्मी संतोष पावरा, पुलिसकर्मी रामदास बारेला, पुलिसकर्मी गायत्री पाटिल, पुलिसकर्मी भूषण शेटे, पुलिसकर्मी भूषण खलाणेकर, पुलिसकर्मी मकरंद पाटिल, पुलिसकर्मी प्रवीण पाटिल, पुलिसकर्मी रोहिणी पवार, पुलिसकर्मी वनश्री बोरसे, पुलिसकर्मी प्रशांत बागुल, पुलिसकर्मी जगदीश बडगुजर और पुलिसकर्मी सुधीर मोरे की टीम ने की.

Web Title : ACB Trap News | Anti Corruption Bureau (ACB) Dhule Nashik Arrest Police Havaldar Hari Janu Palvi