ACB Trap News | डेढ़ लाख की मांग कर 50 हजार की रिश्वत लेने वाली महिला नायब तहसीलदार एंटी करप्शन के जाल में फंसी

ठाणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत मांग कर 50 हजार रूपए की रिश्वत लेने वाली भिवंडी तहसील कार्यालय की नायब तहसीलदार सिंधू उमेश खाडे को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. एंटी क्रप्शन ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.(ACB Trap News)

50 हजार की रिश्वत लेने वाले आरोपी का नाम सिंधू उमेश खाडे (52, पद – नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय, भिवंडी, जि. ठाणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रोफेशनल वकील है. उन्हें अपने मुवक्किल के परिवर्तन आपत्ति मामले में अंतिम निर्णय की प्रति देने के लिए सिंधू खाडे ने 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. समझौते के बाद 50 हजार रूपए की रिश्वत लेने को तैयार हुई थी.(ACB Trap News)

शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण उन्होंने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी. मिली शिकायत की जांच की गई. इस बीच सरकारी गवाह के सामने नायब तहसीलदार सिंधू उमेश खाडे ने 50 हजार रुपए लिए. उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया.(ACB Trap News)

ठाणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे, पुलिस हवलदार नरेंद्र भावसार, पुलिस हवलदार संदेश शिंदे, पुलिसकर्मी सचिन मोरे, महिला पुलिसकर्मी अश्विनी राजपूत और चालक पुलिस हवलदार चौधरी की टीम ने यह कार्रवाई की.

Web Title :  ACB Trap News | Thane Bhiwandi Naib Tahsildar Sindhu Umesh Khade who
demanded 1.5 lakh and took a bribe of 50 thousand is in the net of anti-corruption