Senior Journalist Digambar Darade | वरिष्ठ पत्रकार दिगंबर दराडे लिखित ‘ऋषि सुनक’ 5 भाषा में आएगी, पाठकों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Senior Journalist Digambar Darade | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर पत्रकार दिगंबर दराडे द्वारा लिखित पुस्तक बेस्ट सेलर साबित हो रही है. केवल एक महीने में पांच संस्करण प्रकाशित हुए है. यह पुस्तक हिंदी, इंग्लिश, कन्नड, गुजराती सहित जर्मन भाषा में भी प्रकाशित होगी.(Senior Journalist Digambar Darade)

लंदन जाकर दराडे ने अपनी पुस्तक में सुनक के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलूओं को सामने लाया है. युवक युवतियों की तरफ से इसे भारी रिस्पांस मिल रहा है. यह बात दिगंबर दराडे ने बताई है. उन्होंने कहा, युवक और युवतियों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लंदन में रहने वाले और वहां शिक्षा पूरी कर आए युवाओं से इस पुस्तक को विशेष तारीफ मिल रही है.(Senior Journalist Digambar Darade)

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के वे दामाद है. जिस देश ने हम पर डेढ़ सौ वर्षों तक राज किया उस देश के प्रधानमंत्री एक भारतीय वंश का हिंदू है. इस अभूतपूर्व घटना से भारतीय के तौर पर हमारी छाती निश्चित रुप से फूल जाती है.

एक स्थितप्रज्ञ, हिंदू संस्कृति का अभिमान रखने वाले, मंदिर में जाकर पूजा करने वाले, गोपूजा करने वाले, गीता पर हाथ रखकर सांसद पद की शपथ लेने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को देखकर भारतीय को उन पर फक्र होता है. हमारा काम ही हमारा धर्म है. इस विचार को सही साबित करते हुए वे जी जान से काम में जुटे है.(Senior Journalist Digambar Darade)

माई मिरर के मनोज अंबिके ने कहा कि, ऋषि पर लिखी गई पुस्तक को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमने एक महीने में इसके पांच संस्करण प्रकाशित किए है. .
ऋषि सुनक के बारे में मराठी में पहली बार होने के कारण इसका विशेष आकर्षण है. ऋषि और अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी, मूर्ति परिवार की सिंपलीसिटी लोगों को अधिक पसंद आ रही है. इसके अलावा दराडे ने बेहद सिंपल भाषा में यह किताब लिखी है.
इसलिए हमने यह पुस्तक विभिन्न भाषाओं में लाने पर काम शुरू किया है.

राजनीतिक नेताओं के सोशल मीडिया पर ऋषि

कम उम्र में सफल हुए ऋषि सुनक की यात्रा कईयों को प्रेरणा देने वाली है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर पंकजा मुंडे, धनंजय मुंडे, उदयनराजे भोसले, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, रोहित पवार के सोशल मीडिया पर यह पुस्तक का पोस्ट देखने को मिलता है.

Web Title :  Senior Journalist Digambar Darade | ‘Rishi Sunak’ written by veteran
journalist Digambar Darade will be available in 5 languages, overwhelming response from readers