Pune Politics News | शिरूर से उम्मीदवारी किसे? लांडे या कोल्हे, जयंत पाटिल ने दिया सांकेतिक बयान

सोलापूर : पुणेसमाचार ऑनलाइन –Pune Politics News | महाविकास आघाडी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन सीट वितरण को लेकर महाविकास आघाडी में बात बिगड़ने की संभावना है. ठाकरे गुट से लोकसभा के 48 में से 18 सीटों पर दावा किया गया है. जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी की तरफ से समान सीट वितरण का प्रस्ताव दिया गया है. यह जानकारी सामने आई है. पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र किसका है इसे लेकर राष्ट्रवादी और कांग्रेस में खींचतान शुरू है. शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से विलास लांडे ने तैयारी शुरू की है. ऐसे में मौजूदा सांसद अमोल कोल्हे की सीट खतरे में होने की चर्चा फिलहाल राजनीतिक गलियारे में हो रही है.(Pune Politics News)

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी के पूर्व विधायक विलास लांडे ने अभी से मोर्चेबंदी की शुरुआत कर दी है. शिरुर निर्वाचन क्षेत्र महाविकास आघाडी में किसे मिलेगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है. कोल्हे ने भी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र से विलास लांडे को उम्मीदवारी मिलेगी या डॉ. अमोल कोल्हे को इसे लेकर चर्चा शुरू है. इस पर राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने सोलापुर में मीडिया से बात की.(Pune Politics News)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं की तरफ से शिरूर लोकसभा सीट पर दावा किया गया है. इस पर बोलते हुए जयंत पाटिल ने संकेतों में बयान दिए है. उन्होंने कहा कि शिरूर लोकसभा सीट से अमोल कोल्हे अच्छे उम्मीदवार है, उन्होंने लोकसभा में अच्छा काम किया है. उनका बैलगाड़ी के संदर्भ में संसद में दिया गया भाषण चर्चा में रहा है. अमोल कोल्हे का संसदीय कार्य पद्धति अच्छा है. उन्होंने कई मुद्दों को उठाया है.

 

Web Title :  Pune Politics News | jayat patals indicative statement about who will get the lok sabha ticket from shirur constituency