अतिक्रमण और अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स पर कार्रवाई 

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के अतिक्रमण विभाग ने पिंपरी, आकुर्डी और निगड़ी में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 54 गैरकानूनी फ्लेक्स पर भी कार्रवाई की गई।
मनपा के ङ अ फ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्य क्षेत्र परिसर में स्थित शगुन चौक, पिंपरी कैंप में बगैर परमिशन के किए गए गैरकानूनी अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के सामान जब्त कर उसे कै। अण्णासाहेब मगर स्टेडियम में जमा किया गया है।
जब्त किए गए सामानों में एक लोहे का स्टैंड, 4 लोहे की जाली, एक लकड़ी का खोका, एक बड़ा छाता, एक लोहे की स्टूल, एक प्लास्टिक कुर्सी, एक प्लास्टिक स्टूल, एक आइस बॉक्स व एक प्लास्टिक कैरट जब्त किया गया।
इसके अलावा गैरकानूनी फ्लेक्स पर भी कार्रवाई की गई। कुल 54 फ्लेक्स पर कार्रवाई की गई।इनमें पिंपरी चौक में 2, शगुन चौक में 2, मोरवाड़ी में 3, नाना-नानी पार्क में 2, म्हाडा कॉलोनी में 3, एम्पायर इस्टेट में 2, चिंचवड़ स्टेशन में 4, खंडोबा माल में 2, आकुर्डी पोस्ट ऑफिस में 2, तिलक चौक, निगड़ी में 9, लोकमान्य हॉस्पिटल में 2, भेल चौक में 6, कांच घर चौक में 3, सावरकर भवन में 3, आनंद हॉस्पिटल में 3 व आकुर्डी स्टेशन में 6 फ्लेक्स पर कार्रवाई की गई।