प्लास्टिक बैन के बाद हरकत में प्रशासन, पुणे में बड़ी कार्रवाई

पुणे समाचार

महाराष्ट्र में आज से प्लास्टिक पर रोक लगायी गई है। पुणे में आज दो स्थानों में कारवाई की गई है। पहली कारवाई लोनावला नगरपरिषद अंतर्गत की गई है। लोनावला स्थित वी. के. वाइन शॉप में प्लास्टिक कैरिबैग इस्तेमाल करने के मामले में कारवाई की गई है। इस कारवाई में प्लास्टिक कैरिबैग इस्तेमाल करने के मामले में वाइन शॉप को 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी घटना में पुणे के महावीर मार्केट में भी कारवाई की गई है। जिसमें महावीर मार्केट स्थित व्यापारियों से 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

पाबंदी किन प्लास्टिक पर

प्लास्टिक के चाय के कप, शरबत ग्लास, थर्माकॉल प्लेट, सजावट के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले थर्माकॉल, होटल में पार्सल देने के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला प्लास्टिक (प्लास्टिक डिब्बे, चम्मच, थैली) व सामान रखने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले प्लास्टिक का समावेश है।

साथ ही हॉस्पिटल में इस्तेमाल किए जानेवाले प्लास्टिक उपकरण, सलाइन बॉटल्स, दवाईयों के आवरण, प्लास्टिक पेन, दूध की थैली (50 माइक्रॉन) रेनकोट, अनाज का स्टॉक करने के लिए प्लास्टिक, नर्सरी में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक, टीवी, फ्रीज, कम्प्युटर आदि उत्पादनों की पैकिंग करते समय थर्माकॉल और प्लास्टिक, बिस्किट, चिप्स ऐसे पदार्थों के प्लास्टिक आवरण पर कारवाई नहीं होगी।