प्रशासन पर पकड़ रखने को लेकर भाजपा विधायकों में मची होड़!

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

सत्ता परिवर्तन के बाद से ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन पर अपनी पकड़ मजबूत रखने को लेकर सत्तादल भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे में होड़ मची है, जो सत्ता के सालभर बाद भी कायम है। यह होड़ बरसात शुरू होने से पूर्व प्रलंबित विकास कामों और सड़कों की दुर्दशा सुधारने को लेकर भी नजर आयी। गुरुवार को भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक जगताप ने मनपा प्रशासन को बरसात से पहले शहर की सड़कों की दुर्दशा दूर करने और उन्हें गड्ढामुक्त बनाने के लिखित रूप से आदेश दिए। वहीं भोसरी के विधायक महेश लांडगे ने भी समाविष्ट गांवों में पाइपलाइन के अधूरे काम और उसके लिए खोदी गई सड़कों से नागरिकों को होनेवाली दिक्कतों को लेकर प्रशासन को फटकार लगाई और बरसात से पहले सड़कों की दुरुस्ती करने के आदेश दिए।

विधायक जगताप ने प्रशासन को भेजे खत में कहा है, जगह- जगह खुदाई के चलते शहर की सड़कें गड्ढायुक्त बन गई है। इससे लोगों और वाहनचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं, ऐसे में उसके पहले सड़कों की दुर्दशा सुधार कर उन्हें गड्ढामुक्त बनाना जरूरी है। फुटपाथों पर भी जगह- जगह पेवर ब्लॉक निकल गए हैं, इससे पदचारियों को दिक्कत हो रही है।जगताप ने प्रशासन और अधिकारियों को हिदायत दी है कि, काम ज्यादा है और वक्त कम। ऐसे में जरूरी है कि वे अपनी गति को बढाएं। बरसात के दिनों में जमा होने वाले पानी के निकास हेतु अभी से ठोस उपाय योजना करने के आदेश भी उन्होंने दिए हैं।

वहीं विधायक महेश लांडगे ने आज भामा आसखेड़ बांध से पुणे के लिए पानी ले जाने की योजना के कछुआ गति से जारी काम को लेकर पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें इस योजना का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। इस योजना के तहत पुणे, पिंपरी मनपा और आलंदी नगरपालिका की सीमा में काम जारी है, इसके लिए जगह- जगह खुदाई की गई है। दो सालों से इसका काम धीमी रफ्तार से जारी है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए विधायक लांडगे ने बरसात से पहले इसका काम पूर्ण करने के आदेश दिए है।