क्यूनेट कंपनी में निवेश कराने के नाम पर हो रही लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी

धोखेधड़ी के शिकार हुए लोगों ने कंपनी के खिलाफ बनाया वॉटसअप ग्रुप

लाखों के निवेश के नाम पर करोड़ो का फायदा का लालच देकर हो रही लूट

पुणे समाचार

क्यूनेट कंपनी में निवेश कराने के नाम पर अभी भी खुले आम लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी चल रही है। ज्ञात हो कि इस मामले में अबतक पुलिस द्वारा 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पर इसके बावजूद यह गोरखधंधा जारी ही है। रिश्तेदार, दोस्तों और करीब मित्र निवेश कराने के नाम पर आसानी से फंसाया जा रहा है। क्यूनेट कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पुणे में अबतक 60 से 70 लोग इस धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दायर करवा चुके हैं।

एक 33 वर्षीय युवती ने इस मामले में सिंहगड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत कर्ता ने पुणे समाचार की प्रतिनिधी को बताया कि मेरी तरह ऐसे बहुत लोग हैं, जो इस धोखाधड़ी के शिकार अब भी हो रहे हैं। मेरे स्कूल की दोस्त ने मुझे कंपनी में निवेश करने के नाम पर मुझ से 3 लाख 20 हजार रुपए ऐंठ चुकी है। मुझे झूठे वादे और दिलासा दिया गया कि पांच साल में 5 करोड़ का मुनाफा प्राप्त होगा। क्यूनेट के नाम पर यह रकम निवेश करने के कहते हैं, पर निवेश करानेवाले लोग कंपनी के एकाउंट में पैसा न डालकर अपने पर्सनल एकाउंट में पैसा डालकर फायदा कमा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में क्यूनेट को लेकर केस चल रहा है, क्यूनेट पर कारवाई को लेकर रोक लगी हुई है। जिसका फायदा क्यूनेट में काम करनेवाले उठा रहे हैं। कंपनी में निवेश के नाम पर खुद की जेबें भर रहे हैं।

इस गोरखधंधे में आईटी कंपनी में काम करनेवाले लोगों से लेकर उच्च शिक्षित लोग भी शामिल हैं। जो लोगों को जल्दी पैसा कमाना का लालच देकर निवेश करवा रहे हैं। सिंहगड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोपी मैक्निकल इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आईटी और मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के बावजूद साइड बिजनेस के नाम पर लोगों से निवेश करवाया जा रहा है। इस धोखाधड़ी से तंग आकर बहुत लोगों ने वॉटस ग्रुप बनाया है, जो इस धोखे के शिकार हुए हैं। वॉटसग्रुप में सभी पीड़ित लोग शामिल हैं, पर कुछ लोग पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। कुछ लोग पैसे वापस मिलने की आस से चुप्पी साधे हुए हैं।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि मेरी स्कूल की सहेली ऑनलाइन मार्केटिंग ई कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने के लिए काफी पीछे पड़ी थी। यह क्यूनेट कंपनी के नाम का डॉयरेक्ट इस्तेमाल नहीं करते हुए वीनस कंपनी नाम से निवेश करवाते हैं। निवेश की रकम भी क्यूनेट कंपनी के नाम से जमा न करके पर्सनल एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते हैं। मैं पहले से आर्थिक तंगी से परेशान चल रही थी, मेरे ऊपर होम लोन का कर्ज है। मैंने अपनी सहेली पर विश्वास करके पर्सनल लोन निकालकर निवेश किया, कुछ ही दिनों में मुझे समझ आया कि ऐसी कोई कंपनी अस्तित्व में नहीं है। जब मैंने मेरे निवेश किए हुए पैसे वापस मांगे तो वापस देने से इंकार कर दिया गया। मेरी आर्थिक स्थिती बद से बदतर हो गई है। इस कंपनी के झांसे में आकर हजारों लोगों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस मामले में सिंहगड पुलिस ने अभिजीत माडलिक, श्रद्धा माडलिक और प्रवीण बोरसे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे ने बताया कि हमने इस मामले में अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट में क्यूनेट कंपनी को लेकर केस चल रही है, फिलहाल कारवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है। हमारे पास अबतक 60 से 70 लोगों ने आवेदन दिए हैं। लोगों अभी भी आंख बंद करके पैसा निवेश कर रहे हैं, इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है।