अफगानिस्तान : सेना और तालिबान में संघर्ष में 21 मरे

मेयमाना (अफगानिस्तान) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अफगानिस्तान के फर्याब प्रांत में तालिबान द्वारा एक जिले पर कब्जा करने के प्रयास के बाद अफगान सेना की जवाबी कार्रवाई में लगभग 15 आतंकवादियों मारे गए और अफगान सेना के छह सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई के हवाले से कहा, “तालिबान लड़ाकों के एक दल ने शनिवार सुबह कैसर जिले पर कब्जा करने के लिए सुरक्षा जांच चौकियों पर पूर्वनियोजित हमला किया लेकिन उन्हें सेना की जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ा।”

प्रवक्ता ने बताताय कि मौके पर 15 लड़ाकों के मारे जाने के बाद आतंकवादी पीछे हट गए। लगभग तीन घंटे चली मुठभेड़ में छह सुरक्षाकमियों की भी मौत हो गई। लगभग दर्जनभर आतंकवादी घायल हो गए हैं। तालिबान ने इस मुठभेड़ के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।