आखिर राहुल गांधी ने बताया अपना गोत्र

अजमेर: समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिर अपने गोत्र का खुलासा कर दिया है। चुनावी मौसम में राहुल का गोत्र चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार भी भाजपा नेताओं ने गोत्र के सहारे उनपर कई बार निशाना साधा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने के लिए राहुल राजस्थान के दौरे पर हैं। सोमवार को इस दौरान उन्होंने पहले अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इसके बाद वह पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर गए और यहां उन्होंने अपने गोत्र का खुलासा कर दिया।

जब गोत्र पूछा गया तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया। राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है। इसके बाद पुजारी ने मंदिर में पूजा संपन्न कराई। गौरतलब है कि जब से राहुल गांधी ने मंदिरों के दर्शन शुरू किये हैं, भाजपा लगातार उनके जनेऊधारी होने का प्रमाण मांगती आ रही है और उनका गोत्र पूछती आ रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं क्या गोत्र है आपका?’

चादर चढ़ाकर मांगी मन्नत

सोमवार को राहुल ने अजमेर शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाकर मन्नत भी मांगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी रहे। इसके बाद राहुल ने पोकरण में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया।