बाघिन अवनि की मौत के बाद चंद्रपुर में बाघ की दहशत : एक महिला की हुई मौत

चंद्रपुर : समाचार ऑनलाइन – यवतमाल जिले में बाघिन अवनि की मौत के बाद एक तरफ जहां कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। राज्य में इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और यह मामला राज्य से निकलकर दिल्‍ली तक पहुंच चुका है। इन सबके बीच अब चंद्रपुर जिले में एक बाघ के हमले में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। सावली तहसील के पेंढरा मक्‍ता में सखुबाई कस्तुरे (उम्र 55 वर्ष) की बाघ के हमले में मौत हो गइ।
शुक्रवार को यह महिला खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो शनिवार सुबह घर वालों ने महिला की तलाश शुरू की। इसी दौरान खेत में महिला का शव मिला। उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे। जख्मों को देख कर साफ हो गया कि महिला की मौत बाघ के हमले में हुई है।
बाघिन अवनि की मौत के बाद ग्रामीणों ने लंबे समय के बाद राहत की सांस ली थी, लेकिन इस घटना के सामने आने से एक बार फिर से  ग्रामीणों की सांसें फूलने लगी है। लोगों में डर और दहशत का माहौल है। लोग बाघ के बंदोबस्त की मांग कर रहे हैं।
पिछले 15 दिनों से राज्य में बाघ को लेकर चर्चाओं का बाजार इस कदर गर्म है कि मुंबई से दिल्‍ली तक बाघिन अवनि की मौत का मुद्दा छाया हुआ है। अवनि की मौत पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सीधे-सीधे वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग तक कर चुकी है। 14 लोगों की जान लेने वाली अवनि को पकड़ने के बजाए मौत के घाट उतारे जाने को लेकर राजनीति हो रही है। ऐसे में अगर चंद्रपुर में फिर कोई नरभक्षी बाघ सामने आता है तो वनमंत्री क्या पहले की तरह इस मामले में खुलकर निर्णय ले पाएंगे?