संजय निरुपम के  खिलाफ मानहानी का दावा करुंगा : सुधीर मुनगंटीवार

कांग्रेस नेता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिकारी गिरोह के साथ संबंध होने का आरोप लगाए जाने से भड़के वनमंत्री
चंद्रपुर : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मेरा संबंध तस्करों के साथ जोड़ने का प्रयास किया है, जो घटिया राजनीति है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में आज तक इतने घटिया स्तर पर जाकर तथ्यहीन आरोप लगाते नहीं देखा है। इसलिए उनके खिलाफ चंद्रपुर जिला कोर्ट में मानहानी का दावा करुंगा। वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने संजय निरुपम पर पलटवार करते हुए कहा है। अवनी बाघिन की मौत के संदर्भ में संजय निरुपम ने मुनगंटीवार पर शनिवार को गंभीर आरोप लगाए थे।
इससे पहले संजय निरुपम ने सुधीर मुनगंटीवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुधीर मुनगंटीवार के वनमंत्री बनने के बाद से बाघों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने अवनि बाघिन हत्या प्रकरण में मुनगंटीवार को मंत्रिमंडल से बाहर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। संजय निरुपम ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इतना ही नहीं संजय निरुपम ने कहा कि मुनगंटीवार अंतर्राष्ट्रीय  शिकारी माफिया से मिले हुए है। इससे वे पैसे कमा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में भाजपा के आने के बाद वर्ष 2015 में 14 बाघों की मौत हुई थी। वर्ष 2016 में 16 और 2017 में 21 बाघों की मौत हो गई। इनमें से कुछ बाघों की नैसर्गिक मौत हुई, लेकिन बाघों को मारने की घटना को ध्यान से देखें तो सुधीर मुनगंटीवार शिकार करने वाले अंतर्राष्ट्रीय माफिया के गिरोह में शामिल नजर आते हैं। इस आरोप से सुधीर मुनगंटीवार इस कदर नाराज हो गए हैं कि उन्होंने संजय निरुपम पर सीधे-सीधे मानहानी का दावा करने का मन बना लिया ह। बाघिन अवनि की मौत के मामले को लेकर  सुधीर मुनगंटीवार पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पहले मेनका गांधी ने उन पर हमला करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल देने तक की सलाह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी थी।