आईटी इंजीनियर ने रिलेशनशिप के लिए ना कर दी ताे गोली मारने की दी धमकी

पिंपरी। संवाददाता – रिलेशनशिप के लिए एक आईटी इंजीनियर द्वारा रिवॉल्वर से गोली मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। हिंजवडी आईटी पार्क में सामने आये इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाकड पुलिस ने जितेंद्र सोलंकी तात्कालीन निवासी शोनेस्ट टॉवर सोसायटी, वाकड. मूल निवासी जोधपुर, राजस्थान के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ 24 साल की पीड़ित आईटी इंजीनियर ने शिकायत दर्ज कराई है।

वाकड पुलिस के अनुसार, पीड़िता और शिकायतकर्ता पहले आईटी पार्क की कॉग्निजेंट कंपनी में एकसाथ काम करते थे। इस वजह से दोनों में जान- पहचान थी। 5 नवंबर 10 नवंबर तक जितेंद्र लगातार पीड़ित युवती पर उसके साथ रिलेशनशिप रखने को लेकर दबाव बना रहा था। युवती उसे लगातार मना करती रही। इसके बाद भी वह लगातार उसे मोबाईल और व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजकर उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता रहा।

जब युवती अपने इंकार पर कायम रही तो जितेंद्र ने उसे रिवॉल्वर से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घबराकर युवती ने वाकड पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (डी) और 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।