राजनीतिक चमक-दमक के बाद अब आशिकी में पड़े हार्दिक पटेल, रचाएंगे शादी

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल राजनीतिक चमक-धमक के बाद अब जल्द अपनी बचपन की दोस्त और मंगेतर किंजल पारिख से शादी रचाने जा रहे हैं। बता दें की गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 27 जनवरी को किंजल के साथ सात फेरे लेंगे। गुजरात के सुंदरगढ़ जिले के दिगसार गांव में ये शादी होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक की ये शादी समारोह बेहद साधारण तरीके से आयोजित की जाएगी जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से मिलाकर कुल 100 मेहमान शामिल रहेंगे। शादी की रस्में हार्दिक के गांव दिगसर के मेल्डी माता मंदिर में होंगी जिसके बाद ये दोनों वीरमगाम में जाकर बस जायेंगे। इन दोनों की शादी के खबर की पुष्टि खुद हार्दिक के पिता भरत पटेल ने की है। हार्दिक के पिता ने कहा कि हार्दिक और किंजल काफी समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अब हम इस दोस्ती को जल्द रिश्ते में बदलना चाहते हैं।

जानें कौन है किंजल पारिख –
हार्दिक और किंजल दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। बताया जाता है कि अहमदाबाद जिले में वीरमगाम तालुका गांव के चंदननगरी मोहल्ले में ही दोनों रहते थे। हार्दिक के पिता भरत पटेल ने बताया कि हमलोग और किंजल के माता-पिता ने साथ मिलकर इस शादी पर सहमति जताई है और 27 जनवरी को शादी की तिथि तय किया है।

भरत पटेल ने ये भी कहा कि लड़की के सरनेम से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जाए कि यह एक अंतर्जातीय विवाह है। वह पारिख पटेल है जो पाटीदार समुदाय से संबंध रखती है। हर पिता की तरह मेरी भी इच्छा थी कि हार्दिक अब शादी करले क्योंकि उसकी उम्र भी हो गई और शादी के लिए ये बिल्कुल सही समय है। यही कारण है कि इसी महीने हमने शादी करने का फैसला किया है।

हार्दिक और किंजल की प्रेम कहानी –
किंजल का उस समय से हार्दिक के घर पर आना-जाना लगा है जब वह हार्दिक की बहन मोनिका पटेल के साथ पढ़ाई करती थी। दरअसल किंजल का परिवार मूल रुप से सूरत से है लेकिन कुछ सालों पहले वे वीरमगाम में आकर बस गए थे। जब वह अपनी दोस्त मोनिका से मिलने उसके घर जाती थी उसी दौरान वह हार्दिक के संपर्क में आई थी। किंजल ने गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी तालुका से ग्रेजुएट की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। गौरतलब है कि हार्दिक का अभी तक अपनी शादी पर कोई बयान नहीं आय़ा है।