50 साल की महिला से शादी के लिए 80 साल तक के लोग आये सामने और फिर बंध गयी बंधन में…

सूरत : समाचार ऑनलाइन – सूरत के वराछा में रविवार को वरिष्ठ नागरिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस दौरान 50 साल की महिला भावना लाठेवाला को अपना जीवन साथी बनाने के लिए छह लोग कतार में खड़े रहे। इनमें 50 से लेकर 80 साल तक के लोग शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, मंच से भावना लाठेवाला की ओर इशारा कर जैसे ही कहा कि इनसे कौन शादी करना चाहता है तो छह लोगों ने हाथ उठा दिए। इसके बाद भावना ने खुद सबका इंटरव्यू लिया और आखिर में जीवन बंधन में बंधने के लिए ननजी जादव को चुना।

बता दें कि यह सम्मेलन अहमदाबाद की संस्था अनुबंध फाउंडेशन ने वराछा स्थित उमियाधाम के विश्वास भवन में आयोजन किया गया था। इसमें 45 से लेकर 82 साल तक उम्र के 235 वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति और नौकरी पेशा से जुड़े लोग शामिल हुए। इनमें 180 पुरुष और 85 महिलाएं शामिल थीं। यहां लोगों ने बताया कि वे ऐसे जीवन साथी की खोज में हैं, जिनकी इनकम 15 हजार से 95 हजार रुपए महीने है। यह सम्मलेन अपने पसंद से वर व बधु को चुनने के लिए आयोजन किया गया था।