गणेशोत्सव के बाद ‘विसर्जन’ तय रहने से ‘उन’ पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

जैसे कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने संकेत दिए थे, गणेशोत्सव के बाद आयुक्तालय में बड़े फेरबदल तय माने जा रहे हैं। फेरबदल की बयार में ‘उन’ पुलिस अधिकारियों का ‘विसर्जन’ तय रहने से पूरे महकमे में चिंता का माहौल व्याप्त है, जो नए पुलिस आयुक्तालय की ‘विशिष्ट’ पोस्टिंग या अपनी मौजूदा पोस्टिंग को कायम रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। नए पुलिस आयुक्त का अंदाज कोई भी नहीं ले पा रहा है। ऐसे में वे सभी अधिकारी ‘गैस’ है, कुछ यही तस्वीर नजर आ रही है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5f82088c-bff5-11e8-84f8-1b4e36241362′]

स्वाधीनता दिवस से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का कामकाज ‘जैसे तैसे’ शुरू हो गया है। देर से सही मगर पुणे शहर और जिला (ग्रामीण) पुलिस से 1669 कर्मचारियों का मनुष्यबल मुहैया करा दिया गया है। कुछ और अधिकारियों की नियुक्तियां पेंडिंग है, वह भी जल्द होने के आसार हैं। पहले पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और अनुशासनहीन वाहनचालकों पर लगाम कसने पर जोर दिया है। अब सबसे बड़ी जो प्रक्रिया बाकी है वह है आंतरिक पोस्टिंग की, जिसको लेकर नए आयुक्तालय के तकरीबन सभी अधिकारी चिंतित है। इसमें सबसे ज्यादा चिंता उन अधिकारियों में देखी जा रही है जो ‘सेटिंग’ औऱ सियासी दबाव के बूते यहां पहुंचे या जमे हुए हैं।

[amazon_link asins=’B078FZJD5F,B077RTRHHQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6fbd9bdc-bff5-11e8-9b03-1560c1f92dc7′]

अब डिजिटल इंडिया होगा और तेज़

पुलिस आयुक्त ने गणेशोत्सव के बाद पोस्टिंग के संकेत दिए हैं। अब जबकि गणेशोत्सव निर्विघ्न संपन्न हो चुका है तब पुलिस आयुक्तालय में भारी फेरबदल के आसार तेज हो गये हैं। इससे सभी अधिकारी आतंकित नजर आ रहे हैं। किसे कहां से हटाकर कहां फेंका जाएगा? इसका कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा है। तकरीबन डेढ़ माह से थानों और विभागों के मौजूदा अधिकारियों में अच्छा परफॉर्मेंस देने की होड़ लगी रही। पुलिस आयुक्त ने सभी के कामकाज का निरीक्षण और परीक्षण कर लिया है, अब इंतजार ‘रिजल्ट’ का है। इसमें कौन पास होगा और कौन फेल? यह सवाल सभी को सता रहा है। गणेशोत्सव से पहले चाकण और आलंदी थानों औऱ चाकण ट्रैफिक पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। बाकी अन्य थानों और विभागों में अस्थायी तौर पर पोस्टिंग दी गई है। अब तय माने जा रहे फेरबदल के मुताबिक थानों और दूसरे विभागों में तैनात पुलिस निरीक्षक से लेकर सिपाही तक सभी ‘यहां- वहां’ होने तय है। इसमें कौन अपनी जगह बचाने में सफल होता है? यह जल्द ही पता चल जाएगा।
[amazon_link asins=’B00DH9NPBM,B01CZWOG3M’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a3dc0c1e-bff5-11e8-ae13-4d89245020a5′]