अब डिजिटल इंडिया होगा और तेज़

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन

नया गाना रहे या फिर नया पिक्चर , वेबसरीज आने पर लोग इंटरनेट से ही डाऊनलोड करते है , फिर डाऊनलोड करने के लिए वायफाय का पासवर्ड ही क्यों न मांगना पड़े । इंटरनेट के उपयोग में भारत का जग में दुसरा क्रमांक है , इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत अन्य देशो के मुकाबले 76 नंबर पर आता है। भारत में इंटरनेट कनेक्टीव्हीटी होने पर स्पिड अभी भी कम है। भारत की ओर से सन 2018 और 2019 के बीच जी सॅट 11 , जी सॅट- 29 और जी सॅट 20 उपग्रह लाँच होनेवाले है। हैदराबाद के एक परिषदे में भारतीय स्पेस संसोधन संस्था (इस्रो) के चेअरमन के. सिवन ने कहा , ” देश में इंटरनेट का स्पीड 100 जीबीपीएस हो जायेगा”

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2a913486-bff2-11e8-8676-8dfc049d1161′]

डिजिटल इंडिया होगा ज्यादा गतीमान

जल्द ही इस्रो जीसॅट – 20 ये उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े जाने वाले है। इन सभी उपग्रह के लॉन्च होने से भारत में इंटरनेट का स्पीड 100 जीबीपीएस बढ़ जाएगा , इस कारण देश के डिजिटल यंत्रणा गतीमान हो जाएगी। भारत सरकार ने 10 हजार 900 करोड़ रुपये मंजूर किये है, 30 पीएसएलव्ही और 10 जीएसएलव्ही – एमके 3 इनका उपयोग करने वाले है ,लेकिन इस के लिए 4 साल का वक्त लगने वाला है और इसलिए 50 स्पेसक्राफ्ट का लाँचिंग होनेवाला है। इस्रो की ओर से 2017 में जीसॅट उपग्रह लाँच किया गया था। 2018 में जीसॅट- 11 और जीसॅट- 29 ये उपग्रह अंतरिक्ष लाँच किया गया था। इस्रो की ओर से बड़े प्रमाण में नए संशोधन की शुरुवात करके अॅकॅडमिक और उद्योग प्रगती के लिए संस्था की ओर से ज्यादा पैमाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

साढ़े 11 घंटों की रैली के साथ उद्योगनगरी ने दी बाप्पा को बिदाई

[amazon_link asins=’B0756Z43QS,B077PWBC6V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’58e23251-bff2-11e8-86f7-6f68945afcaa’]