बहरीन से हारने के बाद मेरी आंखों में आंसू थे : झिंगन

अबू धाबी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – संदेश झिंगन पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम की डिफेंस का अहम हिस्सा हैं। भारत ने पिछले बार 2011 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जहां उसे तीनों मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी थी और झिंगन ने माना कि वह बहरीन के खिलाफ भारत को 2-5 से हारता हुआ देखकर बहुत रोए थे। भारत को इस बार भी बहरीन के साथ एक ग्रुप ही में रखा गया है। बहरीन के अलावा, ग्रुप स्तर पर भारत का सामना यूएई और थाईलैंड से होगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने झिंगन के हवाले से बताया, “मुझे याद है कि मैं 2011 में बहरीन के खिलाफ भारत का मैच देख रहा था और हारने के बाद मैं बहुत रोया। हमने शानदार खेल दिखाया था और नतीजे बेहतर आने चाहिए थे। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर मुझे लगा कि हमें एक बार फिर हमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना चाहिए और मैं भी टीम का हिस्सा रहूंगा।” झिंगन ने यह भी माना कि इस बार भारतीय टीम दूसरे दौर तक पहुंच सकती है।

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। हमें अपनी योजना पर कायम रहना होगा और कोच के अनुसार खेलना होगा। हमें एकजुट हो खेलना होगा जिसके कारण हम यहां तक पहुंचे हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।” भारत टूर्नामेंट का पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।