दोस्ताना मैचों में चिली, पराग्वे से भिड़ेगा मेक्सिको

मेक्सिको सिटी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मेक्सिको फुटबाल टीम इस साल मार्च में दो दोस्ताना मैचों में चिली और पराग्वे की टीमों से भिड़ेगी। गोल्ड कप टूर्नामेंट की तैयारी हेतु मेक्सिको की टीम ये दोस्ताना मैच खेलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको फुटबाल संघ ने कहा कि राष्ट्रीय टीम 22 मार्च को सान डिएगो में चिली से और चार दिन बाग सैंट क्लारा में पराग्वे से भिड़ेगी।

मेक्सिको को हालांकि, अब भी नए मुख्य कोच की तलाश है, जो जुआन कार्लोस ओसोरियो के स्थान पर टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे। जुआन को पिछले साल रूस में हुए विश्व कप टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से हटा दिया गया था। इसके बाद टीम अंतरिम कोच ब्राजीलियाई निवासी रिकाडरे फेरेती के मार्गदर्शन में खेल रही है।

गोल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 15 जून से सात जुलाई तक अमेरिका, कोस्टा रिका और कैरीबियाई देशों में होगा।