परमबीर सिंह के बाद क्या अब अनिल देशमुख की बारी? शरद पवार से मुलाकात के बाद तेज हुईं अटकलें, देशमुख ने कही ये बात

मुंबई : ऑनलाइन टीम – रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के आवास के पास से विस्फोटक लदे वाहन (एसयूवी) की बरामदगी मामले की जांच में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इस केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला हो गया। अब जो संकेत सामने आ रहे हैं उससे लग रहा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी गृहमंत्री के पद से हटाया जा सकता है।

गृहमंत्री अनिल देशमुख दिल्ली आकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिले। इस मुलाकात में क्या हुआ यह अनिल देशमुख ने मीडिया से बताया। अनिल देशमुख ने मीटिंग के बारे में कहा कि आज मैं सुबह दिल्ली आया। नागपुर के मिहान प्रोजेक्ट में एक विदेशी कंपनी निवेश करने को इच्छुक है। इस विदेशी कंपनी को लगाने को लेकर ही बात करने आया था।

इसी दरम्यान अंबानी के बाहर विस्फोटक पाए जाने वाले प्रकरण और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में भी चर्चा हुई। NIA और ATS दोनों मुद्दों की जांच कर रही है। राज्य सरकार NIA को पूरा सपोर्ट कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच शरद पवार की गृहमत्री से नाराजगी की खबर है, इसलिए संकट की तलवार अनिल देशमुख के सर पर है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल देशमुख अपने विभाग को सही तरह से नहीं संभाल पा रहे हैं। अंबानी विस्फोटक प्रकरण को गृहमंत्री ने जिस तरह से हैंडल किया वो शरद पवार को नागवार गुजरा है। यही वजह है कि गृहमंत्री देशमुख को आज पवार ने दिल्ली तलब किया और उनके साथ तीन घंटों तक मीटिंग की।