रोटरी वन वे के बाद अब हिंजवडी के लिए गोल्डन आवर्स योजना

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन 

ट्रैफिक के भीषण जंजा ल में फंसी हिंजवडी के आईटी पार्क के लिए रोटरी वन वे योजना को आइटियन्स के साथ स्थानीय लोगों से भी अच्छी तवज्जो मिल रही है। पुणे- हिंजवडी मार्ग पर शिवाजी चौक तक रविवार से रोटरी वन वे करने के बाद अब गोल्डन आवर्स संकल्पना पर अमल पुणे- हिजवडी मार्गबाजी करने का विचार पिंपरी चिंचवड़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

इसके तहत सुबह और शाम तीन-तीन घंटे हिंजवडी में दाखिल होने और हिंजवडी से बाहर निकलने वाले वाहनों को बिना स्टॉप के आगे बढ़ने में आसानी होगी। इसके पहले आठ दिनों तक फ्री वे तत्व पर हिंजवडी की यातायात सुचारु बनाने की कोशिश की जाएगी।

[amazon_link asins=’B019WFP0T4,B00NXG86UE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1f53caa9-b0ee-11e8-91ec-0bd2dd985c23′]

हिंजवडी- वाकड में भूमकर चौक से विनोदे बस्ती तक की सड़क को लेकर जारी विवाद अदालत तक जा पहुँचने के चलते इस सड़क का निर्माण आधार में लटका रहा। इसकी सुनवाई में अदालत ने 16 फ़ीट जगह सड़क के लिए छोड़ने का आदेश दिया। इसके चलते यह सड़क का काम शुरू हो गया है।

यह सड़क पूरी तरह से यातायात के उपलब्ध होने पर इस इलाके में गोल्डन आवर्स संकल्पना की अमलबाजी की जाएगी, ऐसा पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त आर के पद्मनाभन ने संवाददाताओं को बताया। बरसात के चलते कुछ अंतर तक इस सड़क का निर्माण आधार में लटका था जो अब पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा पुनः शुरू किया गया है। इसके पूरा होने के बाद पहले आठ दिन यहां पर फ्री वे तत्व पर ट्रैफिक सुचारु बनाने की कोशिश की जाएगी, यह भी उन्होंने बताया।

[amazon_link asins=’B00NXFQ9XQ,B07CKM5D5R’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2672c194-b0ee-11e8-8853-91f69b0cd4e6′]

ज्ञात हो कि आईटी पार्क हिंजवड़ी में ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन भीषण बनते जा रही है। कई आईटी कंपनियां हिंजवड़ी से स्थानांतरण करने जैसा विचार तक करने लगी हैं। इससे यहां की ट्रैफिक की समस्या की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का पदभार संभालने और कामकाज शुरू करने के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन छुट्टियों पर चले गए थे।

सोमवार को ड्यूटी पर लौटते ही वे सबसे पहले हिंजवड़ी आईटी पार्क पहुंचे। यहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों, कंपनियों के कर्मचारियों और प्रबंधन के साथ ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से संवाद साधा और यहां की ट्रैफिक समस्या को लेकर चर्चा की। हिंजवड़ी परिसर की प्रमुख सड़कों और चौकों का खुद मुआयना करने के बाद उन्होंने पुणे- हिंजवड़ी मार्ग पर रोटरी वन वे का आदेश दिया।

[amazon_link asins=’B013NCSEF4,B01LWXUJH7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2fbdc1b1-b0ee-11e8-a710-fb2715837bcd’]

सोमवार से ही प्रायोगिक तौर पर इसकी अमलबाजी भी शुरू कर दी गई है। इसके बाद आईटी कंपनी के कर्मचारियों से राय जानी तो उन्होंने आज अन्य दिनों की तुलना में कम समय लगने की जानकारी दी। हिंजवड़ी फेज 3 से शिवाजी चौक तक पहुंचने के लिए रोजाना करीबन पौना घन्टा बीतता है, मगर आज 20 से 25 मिनट का समय लगा। यह अनुभव मिलने के बाद सुबह आठ से 11 बजे तक पुणे – हिंजवडी शिवाजी चौक मार्ग से हिंजवडी एमआयडीसी, फेज 2, फेज 3 और शाम चार से सात बजे तक हिंजवडी एमआयडीसी, फेज 2, फेज 3 से शिवाजी चौक मार्ग से पुणे की ओर वन वे किया गया है।

इन समयों में स्थानीय नागरिक शिवाजी चौक से गांवठाण मार्ग से भूमकरबस्ती का मार्ग इस्तेमाल करें, यह अपील की गई है। कल पहले दिन नए बदलाव से अनजान रहे आईटीयन्स और स्थानीय लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई। मगर हमेशा की तुलना में काम समय लगने से उन्होंने संतोष जताया। आज दूसरे दिन भी यहां की ट्रैफिक समस्या में काफी सुधर नजर आया। लोगों से पुलिस को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।