पुणे पुलिस का अजब कारभार, सिर्फ पोस्टर की वजह से संतोष जुवेकर पर मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन
दहीहांडी के दौरान ध्वनि प्रदूषण और यातायात में अड़चन पैदा होने के चलते पुलिस द्वारा कार्यक्रम बंद करने की अपील करने के बाद भी विरोध कर सरकारी काम में रुकावट पैदा करने के मामले में सहकारनगर पुलिस ने अभिनेता संतोष जुवेकर सहित अरण्येश्वर दहीहांडी उत्सव मंडल के अध्यक्ष, स्टेज मालिक, साऊंड मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। लेकिन इस मामले ने एक नया ही मोड़ आ गया है। संतोष जुवेकर घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं थे और उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
मैं पुणे आया ही नहीं था – संतोष जुवेकर
संतोष जुवेकर से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि पुणे में दहीहांडी कार्यक्रम के नियमों का उल्लंघन को लेकर मेरे ऊपर अपराध दर्ज किया गया है। लेकिन मैं महीने भर से मुंबई से बाहर निकला ही नहीं हूं। पुणे में दहीहांडी के कार्यक्रम में गया ही नहीं था। इस केस के सिलसिले में वकील से सलाह ले रहा हूं।

[amazon_link asins=’B074NW2Q3L,B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bc610f8d-b0ef-11e8-babc-efe21d986b58′]

पोस्टर की वजह से संतोष जुवेकर के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस निरीक्षक वी.आर. पुराणिक ने बताया कि पुणे के अरण्येश्वर दहीहांडी उत्सव मंडल द्वारा दहीहांडी के दरम्यान ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक में अड़चन पैदा की थी। इस मामले में मंडल के अध्यक्ष, स्टेज मालिक, साऊंड मालिक सहित अभिनेता संतोष जुवेकर के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। संतोष जुवेकर पर कार्यक्रम स्थान में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।  कार्यक्रम में भले उपस्थित नहीं हो पर उनका नाम अपराध में शामिल किया गया है।
[amazon_link asins=’B0784BZ5VY,B01DDP7D6W,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ce2abde8-b0ef-11e8-9eeb-75dea081dfab’]

क्या है पूरा मामला
अरण्येश्वर दहीहांडी उत्सव मंडल के अध्यक्ष सिद्धांत प्रधान, स्टेज मालिक राजीवसिंह ठाकुर, साऊंड मालिक विजय नरुटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सहकारनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले ने शिकायत दर्ज करवायी है।
अरण्येश्वर चौक में दहीहांडी उत्सव मंडल ने बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों में स्टेज का निर्माण कर कार्यक्रम का आयोजन किया था। ज्यादा क्षमता की साऊंड सिस्टिम बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया। साथ ही ट्रैफिक में भी अड़चन पैदा की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले ने मंडल अध्यक्ष से कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा था। जिसका विरोध कर सरकारी काम में रुकावट पैदा की। पुलिस निरीक्षक (क्राइम) वी. आर. पुराणिक अधिक जांच कर रहे हैं।