S-400 के बाद अब भारत ने की मिसाइल डिफेंस सिस्टम में बड़ी डील

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – रूस से एस-400 की डील करने के बाद भारत ने इजरायल के साथ एक बड़ा करार किया है। इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) नौसेना के सात पोतों को एलआरएसएएम वायु एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगी। आईएआई को 777 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त ठेका मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी।
आईएआई का कहना है कि, कंपनी का यह करार भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ हुआ है। (बराक 8 फैमिली का हिस्सा) एलआरएसएएम वायु एवं मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसका इस्तेमाल इजरायल की नौसेना के साथ-साथ भारत की नौसेना, वायु सेना और थल सेनाएं भी करती हैं। इस डील के साथ बराक 8 की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में 6 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक भागीदारी बढ़ी है। भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने वाले देशों में इजरायल तेजी से शुमार हुआ है। रक्षा के अलावा कृषि, तकनीक सहित आपसी हित से जुड़े अन्य क्षेत्रों में दोनों देश की सहभागिता बढ़ी है।