बिहार एनडीए में हो चुका है सीटों का बंटवारा : जेडीयू   

पटना | समाचार ऑनलाइन – बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एनडीए के घटक दलों में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने जहां अब तक सीटों के बंटवारे से संबंधित कोई चर्चा नहीं होने का दावा किया था।  वहीं बुधवार को इसके ठीक उलटा जदयू ने कहा कि,  एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
इससे पहले मंगलवार को एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट किया था कि,  अभी तक बिहार में सीट बंटवारे की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने एलजेपी के लिए 40 सीटों में से 7 पर चुनाव लड़ने का दावा भी किया था। उन्होंने कहा था कि पहले भी एलजेपी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
रालोसपा (आरएलएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा था कि, सीटों को लेकर अभी तक एनडीए के घटक दलों की बातचीत नहीं हुई है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी, आरएलएसपी और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ी थीं, जबकि अब एनडीए में जेडीयू भी शामिल हो गया है।