बिल क्लिंटन और ओबामा के घर में मिला विस्फोटक, मचा हड़कंप 

न्यूयॉर्क | समाचार ऑनलाइन – बिल क्लिंटन और हिलरी क्लिंटन के घर में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। क्लिंटन के न्यूयॉर्क सिटी स्थित आवास पर यह विस्फोटक पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को क्लिंटन के घर से एक डिवाइस मिली। इस घर में क्लिंटन दंपती साथ में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी ही संदिग्ध डिवाइस पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर भी भेजी गई है। कुछ दिन पहले ऐसी ही डिवाइस अरबपति डेमोक्रेट फिलांथ्रोपिस्ट जॉर्ज के घर से भी मिली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके को घेर लिया गया और जांच की जा रही है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक क्लिंटन को आने वाले मेल की देख रेख करने वाले टेक्निशन को यह डिवाइस मिली। इस मामले की जांच एफबीआई और स्थानीय पुलिस मिलकर कर रही है। इस घटना के दो दिन पहले ही डेमोक्रेट डोनर जॉर्ज सोरोस के घर से भी ऐसी ही डिवाइस मिली थी। जांच अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है , लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इससे किन लोगों को संबंध है।