कृषि मंत्री ने कहा मीडिया में आने के लिए आंदोलन करते हैं किसान

पटना। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसान आंदोलन पर एक विवादित बयान दिया है। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में आने के लिए किसान ऐसा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में राधामोहन सिंह ने कहा कि, देश में 12 से 14 करोड़ किसान हैं। किसी भी संगठन में हजार दो हजार किसान स्वाभाविक हैं और मीडिया में आने के लिए कुछ अनोखा काम करना ही पड़ता है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने जितना किसानों के लिए किया है उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में किसान 1 जून से 10 जून तक आंदोलन पर हैं। जिसके चलते वो फल, सब्जी, दूध और अनाज की सप्लाई नहीं कर रहे। राष्ट्रीय किसान महासंघ की अगुवाई में करीब 130 किसान संगठन इसमें भाग ले रहे हैं।

डीजल की बढ़ी कीमत और किसानों को उससे हो रही असुविधा को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर है और इस पर नजर बनाए हुए है।