Ahmednagar Crime | अहमदनगर के चुंबली गांव में हाई वोल्टेज बिजली टॉवर से दबकर युवक की मौत, जांच में चौंकाने वाला खुलासा 

अहमदनगर (Ahmednagar News), 11 सितंबर : खेत जाने के दौरान बिजली का टॉवर गिरने और उसके नीचे दब जाने से एक युवक की मौत (Death) हो गई। अहमदनगर (Ahmednagar Crime) जिले में यह घटना घटी है। यह घटना जामखेड तालुका (Ahmednagar Crime) के चुंबली गांव में शुक्रवार की सुबह घटी. मृतक युवक का नाम आनंद प्रभाकर हलगुंडे (Anand Prabhakar Halgunde) (उम्र 25 ) है। इस मामले की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

 

आनंद की मौत होने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि वह इतनी सुबह यहां क्यों आया था ? इस टॉवर का यहां के किसानों ने विरोध किया था। जबकि महापारेषण कंपनी का दावा है कि युवक रात में टॉवर को गिराने खेत गया था।
जामखेड से पांच किलोमीटर की दुरी पर चुम्ब्लीमे महापारेषण कंपनी (Chumblime Mahatransmission Company) की टॉवर की लाइन गई है। आष्टी और खर्डा के दो बिजली केंद्र (power station) से यह लाइन जोड़ी गई है। करार के मुताबिक पैसे नहीं मिलने की वजह से आनंद इस टॉवर (tower) का विरोध कर रहा था। इसलिए इस घटना को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है। रात के वक़्त वह टॉवर के पास क्यों गया था ? टॉवर उसके बदन पर ही कैसे गिरा ? जैसे कई सवाल खड़े हो रहे है।

अधिकारियों का अलग दावा

इस घटना के संदर्भ में महापरेशन कंपनी के अधिकारियों दवारा अलग ही दावा किया जा रहा है। एक्सक्यूटिव इंजीनियर संतोष चव्हाण (Executive Engineer Santosh Chavan) ने बताया कि आष्टी से खर्डा के बीच हाई वोल्टेज लाइन चुंबले से गुजरती है। प्रभाकर हलगुंडे (Prabhakar Halgunde) को फसल के नुकसान के बदले 6 लाख 6 हज़ार रुपए दिए गए थे। यहां का काम पूरा हो चुका है लेकिन रात के वक़्त आनंद ने टॉवर का सपोर्ट काट दिया। इस वजह से टॉवर एक तरफ झुक गया और उसके बदन पर गिर पड़ा। इसकी वजह से उसकी मौत  (Death) हो गई।

आनंद की पिछले साल ही शादी हुई थी। घर का कमाने वाले की मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसका शव दोपहर दो बजे तक टॉवर से फंसा था। पुलिस (Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।

 

 

 

Crime News | जलगांव में पति दवारा दहेज़ के लिए किया जा रहा था तगादा ; पत्नी ने फांसी लगाकर किया जीवन समाप्त, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में मनपा कर्मचारी निकला बड़ा मोबाइल चोर , 2 लाख का माल जब्त