नासिक में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश

पुणे समाचार
नासिक में वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई 30एमकेआई दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास पिंपलगांव बसवंत के वावीतुशी गांव के शिवारा में हुआ है। गिरने के बाद विमान में आग लग गई और वो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि दोनों पायलट सही समय पर पैराशूट की सहायता से सकुशल नीचे उतर आये। वायुसेना का ये फाइटर प्लेन अभी टेस्ट पर था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के केदारनाथ में एक मिग-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। ये हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था।