पहले दिया ट्रिपल तलाक, फिर हमला कर किया घायल

पुणे समाचार
पुणे के कैम्प इलाके में अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाले एक शख्स ने लोहे की रॉड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता तस्लीम सादिक सय्यद (31) की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति मुश्ताक मोर्हनुदीन शेख (43) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, तस्लीम और मुश्ताक की शादी 18 साल पहले हुई थी। मुश्ताक येरवडा स्थित मेंटल हॉस्पिटल में वार्डबॉय है। आरोपी ने दो शादियाँ की हैं, उसने पहली पत्नी तस्लीम को 10 दिन पहले ही ट्रिपल तलाक दिया था। तब से तस्लीम अपने मायके में रह रही है। दोनों का 15 साल का बेटा भी है। मुश्ताक ने बेटे के भविष्य का हवाला देकर बातचीत करने के लिए तस्लीम को बुलाया था।

बात-बात में बिगड़ी बात
कैम्प स्थित गुरुद्वार के सामने सुनसान गली में तस्लीम अपने बेटे के साथ मुश्ताक से मिलने पहुंच गई, कुछ देर तक दोनों में बेटे की पढ़ाई को लेकर बातचीत होती रही फिर अचानक पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बीच, मुश्ताक ने शर्ट में छुपाकर रही लोहे की रॉड निकाली और तस्लीम के सिर पर दे मारी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने तस्लीम की शिकायत पर उसके पति मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है।