Airline | पुणे से अब 21 शहरों के लिए विमान यात्रा कनेक्टिविटी 

पुणे (Pune News), 12 अगस्त : Airline | अमृतसर के लिए 20 अगस्त से जबकि रांची और तिरुअनंतपुरम के लिए 21 अगस्त से पुणे के लोहगांव एयरपोर्ट (Pune Lohegaon Airport) से विमानसेवा (Airline) शुरू होगी।  इंडिगो विमान सेवा कंपनी (Indigo Airline Company) दवारा यह सर्विस (Airline) शुरू की जा रही है।  इसका रिजर्वेशन शुरू हो गया है।  इस तरह से अब पुणे (Pune) से 21 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है।

 

पुणे के अमृतसर (Amritsar) के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को प्लेन की फेरिया होगी।  पुणे से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर प्लेन (Plane) उड़ान भरेगी और दोपहर 2 बजकर 40   मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर विमान चलेगी और पुणे में शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। इस विमान सेवा (Airline) से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने की इच्छा रखने वालों को सुविधा होगी।

पुणे से रांची (Pune to Ranchi) के लिए हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्लेन उड़ान भरेगी।  लोहगांव एयरपोर्ट ( Lohegaon Airport) से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर विमान उड़ान भरेगी और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।  रांची से दोपहर 2 बजे विमान उड़ान भरेगी और पुणे में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।

पुणे से तिरुअनतपुरम (Pune to Thiruvananthapuram) के लिए सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर विमान उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।  तिरुअनतपुरम से पुणे के लिए दोपहर एक बजे विमान उड़ान भरेगी और दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
फ़िलहाल पुणे से नागपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, अहमदाबाद, भोपाल, ग्वालियर, अलाहाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, जबलपुर, भुवनेश्वर, कोची, बेलगाव शहर के लिए विमान सेवा शुरू है।

 

 

Maharashtra Unlock Guidelines | राज्य के प्राइवेट कार्यालय अब 24 घंटे ; सरकार की इन शर्तों का पालन करना होगा

Maharashtra | स्वतंत्रता दिवस से प्रतिबंधों से मुक्ति! मॉल्स, दुकानें, होटल्स, बार शुरू ; मंदिर, प्रार्थना स्थल, मल्टीप्लेक्स बंद