Murder | केवल 200 रुपए के लिए अनजान व्यक्ति की हत्या 

पिंपरी (Pimpri News), 12 अगस्त : चार साल पहले दो लोगों ने मिलकर एक अनजान व्यक्ति की केवल 200 रुपए के लिए हत्या (Murder) कर दी थी।  यह घटना 24 जनवरी 2017 में रहाटनी के निरझरा पार्क सोसायटी (Nirjhara Park Society) के पास घटी थी।  इस मामले के दो आरोपियों को वाकड पुलिस (Wakad Police) ने चार साल के बाद गिरफ्तार (Arrest) किया है।  लेकिन जिस व्यक्ति की हत्या (Murder) हुई थी उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

 

इस मामले अंकुश दिलीप खड़से (Ankush Dilip Khadse) (उम्र 30, नि – भारतमाता चौक, कालेवाड़ी ) और विष्णु देवराव चित्ते (Vishnu Devrao Chitte) (उम्र 31, नि – रहाटनी ) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी आंबेडकर पुतला चौक, पिंपरी (Pimpri) में शराब पीने के लिए बैठे थे।  इसी दौरान मृतक व्यक्ति शराब के नशे में वहां आया।  उसने आरोपियों से शराब मांगा।  आरोपियों ने उसे बिठाकर शराब पीने के लिए दिया।  शराब पीने के बाद तीनों बाइक से पिंपरी के श्मशान भूमि के पास गए।  आरोपियों ने मृतक के जेब की तलाशी ली। उसकी जेब से 200 रुपए निकाल लिए।  मृतक ने इसका विरोध किया।  इसके बाद आरोपी मृतक को  निरझरा पार्क सोसायटी के पास लेकर गए।  यहां उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर फरशी से  वार कर हत्या (Murder) कर दी।

इस मामले की जांच वाकड पुलिस (Wakad Police) पिछले चार साल से कर रही थी।  पुलिस नाइक नितिन गेंगजे (Police Naik Nitin Gengje) को इसी बीच आरोपियों के बारे में जानकारी मिली।  इसके अनुसार पिंपरी के केएसबी पंप के पास से आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया।  जबकि उसके साथी विष्णु को आलंदी से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

शराब ने आरोपियों का पता बताया 

शराब पीकर आरोपियों दवारा एक की हत्या की गई।  इसके बाद चार सालों तक उन्होंने शराब पीने के लिए किये गए खूनखराबे को लेकर बड़बड़ किया और यह बात पुलिस तक पहुंच गई।

 

वाकड पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर आख़िरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

 

BHR Scam | बीएचआर पतसंस्था घोटाला व ठगी मामले में सुनील झंवर को 10 दिन की  पुलिस कस्टडी

Beed Crime | महाराष्ट्र के बीड़ में सास-ससुर ने बहु को भाई के बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनवाया ; बीड़ में घटी लज्जाजनक घटना