वर्ल्ड रिकॉर्ड : दुकान रजिस्ट्री दस्तावेज में किया कुछ ऐसा की सुनकर सभी रह गए हैरान !

सूरत । समाचार ऑनलाइन – पूरी दुनिया में गुजरात सबसे अमीर शहरों में शामिल सूरत साडियों और हीरों के व्यापार के चलते प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार गुजरात में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे । दरअसल, यहां एक दुकान की ऐसी रजिस्ट्री हुई है जिसके दस्तावेज पर सोना और चांदी का उपयोग किया गया है।
जी हां, दुकान की रजिस्ट्री के कागजात में ढाई किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और ऑर्टिफिशियल डायमंड जड़ा गया है। रीता राजेंद्र कुमार चांडक के नाम से एक दुकान के दस्तावेज को बनाने में 2 किलो 600 ग्राम चांदी, तकरीबन 10 ग्राम सोना और कुछ आर्टीफिशियल डायमंड का भी इस्तेमाल किया गया है।
बता दे कि, दीवाली के मौके पर इस शहर की कंपनियों के मालिकों ने दिलावी पर अपने कर्मचारियों को घर से लेकर कार तक के तोहफे दिए थे। ऐसे में अब सूरत में प्रॉपर्टी दस्तावेज के इस अनोखे रजिस्ट्रेशन के साथ विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है।
इस दस्तावेज को सूरत में अद्विक सिल्वर शॉप द्वारा बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले वकील का दावा है कि इस तरह का रजिस्ट्रेशन होने वाला ये देश का पहला प्रॉपर्टी दस्तावेज है। 8 लाख कीमत की वाले दुकान के दस्तावेज का रजिस्ट्रेशन होते ही इसे वल्र्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक का खिताब दिया गया है।

सिद्धू ने की देश से गद्दारी, आदत से मजबूर है बड़बोले सिद्धू