सीमा विवाद पर चर्चा के लिए चीन पहुंचे अजीत डोभाल

बीजिंग : एजेंसी – सीमा विवाद पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शुक्रवार को चीन पहुंच चुके हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ सीमा वार्ता के 21वें दौर के लिए डोभाल वहां गए हैं। दोनों वुहान में अप्रैल में हुए शिखर सम्मेलन के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। डोभाल और वांग चीन के सिचुआन प्रांत के खूबसूरत दुजियांगयान सिटी में आज मुलाकात करेंगे। दोनों भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं।

इससे पहले वांग ने यांग जिएची से स्टेट काउंसिलर की जिम्मेदारी ली थी। चीन सरकार के पदानुक्रम में स्टेट काउंसिलर का पद विदेश मंत्री से ऊपर होता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने 21 नवंबर को दोनों देशों के बीच के रिश्ते की सुंदर तस्वीर पेश करते हुए कहा कि हमने वार्ता और संपर्क के माध्यम से अपने मतभेद का प्रबंधन उचित रूप से किया है। गौरतलब है कि वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच पहली ‘अनौपचारिक शिखर बैठक’ के बाद दोनों देशों ने व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए संवाद भी शुरू किया है।