Ajit Pawar | पुणे लोकसभा उपचुनाव होगा क्या?, अजीत पवार ने कहा- ‘ पुणे के अधिकांश उपचुनाव …’ (वीडियो)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Ajit Pawar | भाजपा के दिवंगत नेता सांसद गिरीश बापट के निधन से पुणे लोकसभा सीट खाली हुई है. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तैयारी शुरू किए जाने की वजह से पुणे के उपचुनाव की किसी भी वक्त घोषणा होने की संभावना की चर्चा हो रही है. इस चुनाव के संदर्भ में विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने भविष्यवाणी की है.(Ajit Pawar)

पुणे के टिंबर मार्केट में लगी आग की जगह का दौरा करने के बाद अजीत पवार ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने टिंबर मार्केट अग्निकांड में साजिश होने पर इसकी जांच कराने की मांग की.

अजीत पवार ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि पुणे का उपचुनाव नहीं होगा. लेकिन अब पुणे के अधिकांश उपचुनाव होंगे. मुझे लगता था कि एक वर्ष ही लोकसभा चुनाव में बचे है. इस वजह से उपचुनाव नहीं होंगे. लेकिन अब चुनाव हो सकते है.(Ajit Pawar)

 

अजीत पवार ने कहा कि आज अन्य दलों की तुलना में राष्ट्रवादी की ताकत ज्यादा है. रवींद्र धंगेकर को चुनकर लाने के लिए सभी दलों ने मदद की. जहां चुनाव होगा वहां जिनकी ताकत ज्यादा है, उन्हें उम्मीदवारी मिले.(Ajit Pawar)

इस बीच पुणे जिला चुनाव विभाग की तरफ से उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. जिला चुनाव आयोग ने 17 दिन पूर्व तैयारी की शुरुआत की थी. मतदाता सूची को अपडेट करने, मतदान केंद्रों के स्थान निश्चित करने का काम पूरा हो चुका है. कर्नाटक चुनाव का परिणाम आने के बाद 4420 ईवीएम मशीन और 5070 वीवीपैट मशीन बेंगलुरू से पुणे भेजे गए है. इन मशीनों की सेटिंग और चेकिंग के लिए 30 इंजीनियर्स की नियुक्ति की गई थी. बुधवार 24 मई को इन मशीन्स की सेटिंग और चेकिंग प्रक्रिया पूरी हो गई. इन मशीनों पर पुणे बाय इलेक्शन का स्टीकर लगाया गया है.

Web Title : Ajit Pawar | Ajit pawar said that pune lok sabha by election will be held