Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन – पुलिस भर्ती के लिए फर्जी सर्टिफिकेट देने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में भर्ती के लिए फर्जी सुशिक्षित बेरोजगार अंशकालीन प्रमाणपत्र पेश कर ठगी करने का प्रयास करने वाले उमेदवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस ने सचिन भीमराव वाघमोडे (नि. लक्ष्मीटाकली, ता. पंढरपूर, जि. सोलापूर) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक विनायक दडसपाटिल ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना ग्रामीण पुलिस विभाग के अधीक्षक कार्यालय में ८ मई २०२3 से अब तक हो रही थी.

 

ग्रामीण पुलिस विभाग में भर्ती के लिए सचिन वाघमोडे ने आरक्षित सीट के लिए आवेदन किया था.
इसके लिए फर्जी सुशिक्षित बेरोजगार अंशकालीन (पीटीई – PTE) का सर्टिफिकेट पेश किया था.
पुलिस ने उससे संबंधित संस्था से पता लगाया तो सर्टिफिकेट फर्जी व बोगस होने की जानकारी सामने आई.
इसके बाद पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई.

Web Title : Pune Crime News | Chaturshringi Police Station – Candidate who gave fake certificate for police recruitment arrested