Ajit pawar news | महाराष्ट्र : अजीत पवार, अनिल परब की सीबीआई जांच की भाजपा की मांग 

मुंबई (mumbai news) , 1 जुलाई : (Ajit pawar news )उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit pawar news ) और परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) पर लगे आरोपों की सीबीआई (CBI) जांच कराने की मांग प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil ) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से की है। अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के बाद महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) के महत्वपूर्ण दो मंत्रियों को मुश्किल में लाने के लिए भाजपा (BJP) का यह खेल माना जा रहा है।

अजीत पवार (Ajit Pawar) और अनिल परब (Anil Parab) की सीबीआई (CBI) जांच की मांग का प्रस्ताव भाजपा प्रदेश कार्यकारणी में 24 जून की बैठक में तय किया गया था।  इसके अनुसार इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजा गया है।  मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे ने पूछताछ में एनआईए को लिखित बयान दिया था। गुटखा उत्पादकों से 100 करोड़ रुपए वसूल करे।  यह आदेश अजीत पवार ने दर्शन घोड़ावत नामक व्यक्ति के जरिये दिया था। अनिल परब ने 50 कॉन्ट्रैक्टर से 2 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा था। साथ ही सैफ बुरानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट संचालक से 50 करोड़ रुपए की वसूली के लिए कहा था।  यह जानकारी वाझे ने दी थी।  वाझे ने पूछताछ में यह जानकारी दी है।

 

 भाजपा के दबावतंत्र से घबराते नहीं – नवाब मलिक

 

सीबीआई की जांच का डर किसे  दिखा रहे है।  ऐसी जांच से महाविकास आघाडी घबराती नहीं है।  कौन दोषी है ? किसकी जांच होगी यह भाजपा तय करेगी क्या ? भाजपा के कुछ नेता जल्द ही मुश्किल में आएंगे। पश्चिम बंगाल में इन्होने सीबीआई मॉडल लाया था।  वह फेल हो गया।  महाराष्ट्र में भी यह लाने की भाजपा की इच्छा दिख रही है। लेकिन इन दांवपेच से हम नहीं घबराते है।

 

सीबीआई जांच के लिए कोर्ट जाने की तयारी

महाराष्ट्र में सीबीआई की जांच के लिए राज्य सरकार की परमिशन आवश्यक है।
इस तरह का कानून राज्य सरकार ने बना रखा है।
इस पर भाजपा के उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कहा कि केंद्र के रिस्पॉन्स का हम इंतजार कर रहे है।
राज्य सरकार जांच का आदेश नहीं देगी।  इसलिए हमने रणनीति बनाई है।
अनिल देशमुख की सीबीआई पूछताछ का आदेश हाई कोर्ट ने दिया था।
उसी तर्ज पर अजीत पवार (Ajit Pawar) और अनिल परब से पूछताछ के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर किये जाने की संभावना है।

 

महाराष्ट्र : चरित्र पर संदेह कर सपासप वार कर  पत्नी की हत्या ; सोशल मीडिया के जरिये  हुई पहचान के बाद किया था प्रेम विवाह

 

Kandivali Vaccine Scam: कांदिवली के फर्जी वैक्सीनेशन का आरोपी बारामती में छुपा; राजेश पांडे गिरफ्तार