Ajit Pawar | पुणेवासियों ने नाम रखने में भगवान को भी नहीं छोड़ा ; अजीत पवार ने ली चुटकी 

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : Ajit Pawar | पुणेरी साडी की चर्चा देशभर में होती रहती है।  इसके साथ ही पुणे (Pune) के भगवान के मंदिर भी हमेशा में चर्चा में रहते  है।  हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का मंदिर पुणे में बनाया गया था।  पुणे की इस बात की प्रशंसा पालकमंत्री और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने भी की है। इस पर बोलते हुए उन्होंने खास अंदाज में चुटकी ली है।

 

पुणे में क्या खास है यह कहा जाता है, यह सही है।  क्योंकि हम सभी में पुणे (Pune) को लेकर हमेशा जिज्ञासा रहती है।  ऐसे में पुणेवासियों का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है।  जिस क्षेत्र में आज भूमिपूजन (bhoomi pujan) हो रहा है वह भाग सूअरों का माना जाता है।  इस क्षेत्र में कुछ साल पहले  सूअरों    का रहना होता  था इसलिए इस क्षेत्र का ऐसा नाम पड़ा है. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि पुणेवासियों ने नाम रखने में भगवान को भी नहीं छोड़ा है।  उनके इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

वन विभाग (Forest department) की 35 एकड़ जमीन पर भव्य संजीवन गार्डन का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit pawar)  हाथों किया गया।  इसी मौके  पर अजीत पवार बोल  थे।

इस मौके पर वन राज्य मंत्री दत्तात्रय भरने (Dattatray bharne), विरोधी पक्ष नेता दीपाली धुमाल, पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार (Pune Municipal Commissioner Vikram Kumar), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष नगरसेवक प्रशांत जगताप (Prashant Jagtap) के साथ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी