अजित पवार का क्लासमेट अंडरवर्ल्ड में 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती का क्लासमेट अब अंडरवर्ल्ड में है, यह पढ़कर आप भौंचक्का रह जाएगें। लेकिन यह ही सच है, खुद अजित पवार ने यह बताया है कि अच्छा अंकों से पास होना मतलब होशियार होना नहीं होता है। अजित पवार ने कहा कि मेरे स्कूल में अव्वल आनेवालों की स्थिती काफी खराब है। जो दूसरे नंबर पर आता था उसके रिश्तेदार उसके अव्वल आनेवाले का उदाहरण देते थे, आज वो अंडरवर्ल्ड में है।

बारामती में अनेकांत एजूकेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे। राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पढ़ाई पुणे के बीएमसीसी कॉलेज से पूरी की थी। शरद पवार का नाम राजनीति में बड़े नेताओं में से एक है, बहुत लोग कहते हैं कि वह मेरे क्लास में था। हम एक ही बैंच पर बैठते थे। ऐसे बहुत से लोगो मेरे बारे में कहते हैं। मुझे देखना है कि मेरे कॉलेज का बैंच कितना बड़ा था, जो कॉलेज समय में मेरे साथ बैठते थे। ऐसी चुटकी लेते हुए शरद पवार ने टीका की थी। अजित पवार के स्कूल, कॉलेज के क्लासमेट्स को लेकर अबतक कोई चर्चा नहीं हुई थी।

स्कूल की यादों को ताजा करते हुए और होशियारी पर अपनी अलग टीका करते हुए अजीत पवार ने कहा कि मेरे स्कूल का सबसे होशियार और अच्छे अंक से पास होनेवाला विद्यार्थी की स्थिती आज खराब है, दूसरों के सामने जिसका उदाहरण दिया जाता था, आज वो अंडरवर्ल्ड में है। पर उस क्लासमेट का नाम नहीं बताऊंगा। आज अच्छी शिक्षा मिलना महत्वपूर्ण है। स्कूल शिक्षा मंत्री विनोद तावडे निजी  शिक्षण संस्थाओं के संचालकों और स्कूलों को नाम रखते हैं, उन्हें चोर और लूटरे बुलाते हैं। किसी एक संस्था के गलत बर्ताव की वजह से सभी को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत है।