भाजपा को हराने के लिए सीटों की कुर्बानी देंगे अखिलेश यादव

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

नरेंद्र मोदी सरकार को 2019 के लोकसभा चुनावों में हारने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में सीटों की कुर्बानी देंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए बसपा के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अगर हमें 2-4 सीटों की बलि भी चढ़ानी पड़ी तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे। हमारा मकसद बीजेपी को हराना है और इसके लिए हम कम सीटों पर लड़कर भी बसपा से गठबंधन को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में बसपा से हुआ गठबंधन 2019 में भी जारी रहेगा।

काम कर गया मायावती का दबाव
अखिलेश यादव का यह बयान बसपा सुप्रिमो मायावती के बयान के बाद आया है। हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि दूसरे दलों से गठबंधन तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी नहीं तो उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। मायावती के इस बयान के बाद अखिलेश का ये बयान अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से कुल 73 सीटों पर भाजपा ने 2014 के चुनावों में जीत हासिल की थी। फूलपुर और गोरखपुर के उप चुनावों में सपा और बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इसका फायदा भी मिला और गठबंधन ने दोनों सीटें अपने नाम कर ली थीं। इसके बाद हाल ही में कैराना और नूरपुर के उप चुनावों में भी दोनों पार्टियां साथ थीं और बीजेपी को मात देने में सफल रहीं। उप चुनाव के नतीजों को देखते हुए सपा-बसपा के अंदर 2019 के चुनावों में भी गठबंधन को बरकरार रखने की मांग उठ रही है।