अखिलेश का बड़ा हमला – चौकीदार ही नहीं ठोकीदार  को भी यूपी से हटाना है 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठोकीदार की संज्ञा दी है । अखिलेश यादव ने एक चुनावी रैली में कहा कि देश के चौकीदार के साथ-साथ लोगों को यहां के ठोकीदार को भी हटाना चाहिए।

यूपी से ठोको नीति वाले को भी हटाना है : अखिलेश 

गोरखपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी है, बताओ यहां शिक्षा मित्र भी ठुके थे या नहीं, कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो । बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया । इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है । ”

रैली के दौरान अखिलेश के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ़ योद्धा भी मौजूद थे। चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव केंद्र से नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने का आह्वान कई बार कर चुके हैं। अब उन्होंने यूपी सरकार को भी हटाने की मांग दीर्घकालीन नीति की ओर इशारा कर दिया है ।

बता दें कि अखिलेश यादव राज्य सरकार की कथित ठोको नीति पर पहले भी हमला कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने इसी साल जनवरी में कहा था कि राज्य की पुलिस ठोको नीति पर चल रही है। अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर जगह अपनी ठोको (एनकाउंटर ) नीति की पैरवी  करते हैं । अखिलेश ने कहा कि इसकी वजह से आम आदमी खौफ में ह ।

सरकार की नीति से अपराध पर लगा लगाम 

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई बार कह चुके है कि अगर कहीं अपराधी दिखे तो उसे ठोक दो । यूपी पुलिस ने हाल के सालों में कई अपराधियों का एनकाउंटर करने का दावा किया है, राज्य सरकार का कहना है कि सरकार की इस नीति से अपराध पर लगाम लगा है । उत्तर प्रदेश पुलिस की इस पॉलिसी पर विवाद भी हुआ है । मानवाधिकार संगठनों और गैर सरकारी संगठनों ने पुलिस पर गैरकानूनी तरीके से कथित अपराधियों का एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान है । यहां से बीजेपी की ओर से भोजपुरी एक्टर रवि किशन चुनाव लड़ रहे हैं ।