अक्षय कुमार सड़क सुरक्षा का संदेश देते नजर आए

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

अभिनेता अक्षय कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के लिए तीन टीवीसी एड किए हैं। इस एड में वो लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। हर एड में अक्षय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर उन्हें रास्ते पर लगे एक बोर्ड की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ये रास्ता आपके बाप का है, जिस पर लोग जवाब देते हैं नहीं। और फिर अक्षय चालान काटकर उन्हें देते हैं। और फिर सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं। अक्षय कह रहे हैं कि, आपकी और सबकी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए क्योंकि ये सड़की किसी के बाप की नहीं है। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा।

[amazon_link asins=’B071DF6BWQ,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3912547c-9fcb-11e8-b214-9b7246782908′]

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय रोड सेफ्टी जैसे कैंपेन के साथ जुड़े हैं। वो इससे पहले भी मुंबई पुलिस के सड़क सुरक्षा कैंपेन का चेहरा बन चुके हैं। तब अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि रोड सेफ्टी के साथ सहयोग करने और सड़क सुरक्षा आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि ये कैंपेन और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में एक व्यवहारिक परिवर्तन लाएगा और लोगों का अनमोल जीवन बचाने में मदद करेगा।