ALERT; किसी भी लिंक पर ‘क्लिक’ करने वाले मोबाईल यूजर्स ‘सावधान’; आप बन सकते हैं ‘ब्लैकमेलिंग’ का शिकार

–    12 जुलाई से बेहद ही खतरनाक रैंसमवेयर सक्रिय

–    सेक्स कटेंट परोसने के बहाने बना सकता है आपको अपना टारगेट

समाचार ऑनलाइन – एंड्रॉइड या स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जो अधिकतर किसी भी unknown लिंक या एप्प पर क्लिक करने में देरी नहीं लगाते, उन्हें अब सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि आपके मोबाइल में सेंध लगाने के लिए 12 जुलाई से बेहद ही खतरनाक रैंसमवेयर सक्रिय हुआ है, जो आपके सारे मोबाईल डेटा को एन्क्रिप्ट कर सकता है. इसके बाद इस खेल में शामिल बदमाश आपको कभी भी ब्लैकमेल कर सकते हैं.  इस रैंसमवेयर  का नाम Android / Filecoder.C.

एप्प की मदद से भेजे जाते हैं सेक्स कंटेंट

बता दें कि सायबर सिक्युरिटी रिसर्च कंपनी द्वारा एक नए रैंसमवेयर का पता लगाया गया है. इस सेक्स सिम्युलेटर ऐप की मदद से स्पैम टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं. या यूं कहें यूजर्स को सेक्स से जुड़े कंटेंट भेजे जाते हैं. साथ ही इसमें कई सेक्स सिम्युलेटर गेम भी होते हैं. यह सब यूजर्स को आकर्षित करने के लिए किया जाता है.

एप्प द्वारा भेजे गए मैसेजेस हिंदी और अंग्रेजी सहित 42 भाषाओं में हो सकते हैं.

भेजे गए मैसेजेस इस तरह होते हैं

मैसेज में कहा जाता है “(आपका नाम), यहां कुछ फोटोज हैं”. एक लिंक भी दिया गया है. कुछ यूजर्स ने अपनी कुछ नग्न तस्वीरें लीक की हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद फोटोज आपको  दिखाई देगी. यूजर्स को इस मैसेज के साथ अतिरिक्त लिंक भी भेजे जाते हैं, जिसमें कहा गया है कि उनकी फोटो का कहीं और भी उपयोग किया गया है. डाउनलोड होने वाली यह एक मॅलिशस एप्प, जो डिवाइस को बड़ी क्षति पहुंचाती हैं.

फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

यूजर जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, हमलावर उनकी अनुमति के बिना लगभग सभी फ़ाइलों के प्रकारों जैसे-फोटोज, टैक्स आदि को एन्क्रिप्ट कर लेता है. एन्क्रिप्शन के बाद उपयोगकर्ता अपने मोबाइल में कोई भी फोटो या फाइल नहीं खोल सकता. यानि सारा डेटा हमलावर अपने पास प्रोटेक्ट कर लेता है. फिर हमलावर धमकी दे सकता है और पैसे की मांग कर सकता है. भुगतान न करने पर यह डेटा हटाने या वायरल करने की धमकी भी दे सकता है. यह ज्ञात नहीं है कि इनमें से कितने रैंसमवेयर अब तक प्रभावित हुए हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार, चीन, अमेरिका और हांगकांग में सबसे ज्यादा क्लिक किए गए हैं.