महज 190 रन पर ढेर हुई भारतीय टीम 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – इन दिनों वेस्टइंडीज में इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच मैच खेले जा रहे है। इस मैच के पहली पारी में मेजबान वेस्टइंडीज ए ने इंडिया ए के सामने 318 रन बनाये। जबाव में भारतीय टीम महज 190 रन पर ऑल आउट हो गयी। हालांकि अब ये मैच रोमांचक होता दिख रहा है। अभी टेस्ट का दूसरा ही दिन हुआ है और मेजबान टीम दूसरी पारी में 12 रन पर चार विकेट गंवा चुकी है।

वेस्टइंडीज ए की पहली पारी – 
वेस्टइंडीज ए ने अपनी पहली पारी पहले दिन के खेल के बाद 5 विकेट पर 243 से आगे शुरू की। हालांकि रेमन रीफर जल्द ही 27 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्‍ल्यू आउट हो गए। इसके बाद कोर्नवाल ने 66 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाकर टीम की रनगति बढ़ाई। दूसरे छोर पर टिके डाउरिच 36 रन बनाकर मयंक मार्कंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसके बाद वेस्टइंडीज ए की पारी 318 रन पर सिमट गई।

इंडिया ए का रहा ख़राब प्रदर्शन – 
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ओपनर प्रियंक पंचाल और शिव दुबे को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका।  भारतीय टीम के तीन बल्लेबा शून्य पर आउट हुए, जबकि 8 खिलाड़ी दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके। वेस्टइंडीज के लिए कीमार होल्डर ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इंडिया ए के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 79 रन बनाये।