अलीगढ़ हत्याकांड : पीड़ित बच्ची के पिता बोले- दोषियों को फांसी मिलने तक नहीं बैटूंगा शांत

अलीगढ़ : समाचार ऑनलाईन – टप्पल में पुलिस ने बेवजह घूमते और हंगामा करते पांच युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं बच्ची के घर पर नारेबाजी करते कुछ युवकों को रोकने पर सीओ से धक्का-मुक्की का मामला भी सामने आया है। हालांकि बाद में नेताओं ने आकर बीचबचाव किया। कई जगहों पर पुलिस को लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ना पड़ा। बता दें इलाके में पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी चल रही है। इस बीच कई जगहों पर पुलिस ने लोगों को घरों की छत से नीचे उतारा। इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

वहीं सीएम के यहां से आये फोन पर लड़की के पिता ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं न सीएम से मिलने जाऊंगा, और न ही धरना देने, सीएम यहां आ जाएं। मैं कहीं नहीं जा पाउंगा। मेरी हालत कहीं जाने की नहीं है, कोई मुझ पर घर छोड़कर जाने के लिए दबाव नहीं बनाए। वहीं खबर यह भी मिली कि साध्वी प्राची टप्पल आ रही थीं, लेकिन उन्हें जेवर से वापस भेज दिया गया। टप्पल जाते हुए जेवर टोल पर रोके जाने पर साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा मैं कानून का सम्मान करती हूं, इसलिए मैं चुप हूं। प्रशासन ने मुझे टप्पल जाने से रोका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरी फोन पर बातचीत हुई है।

इसके अलावा साध्वी प्राची ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा ऐसे अपराधियों के लिए फास्ट ट्रैक बैठाई जाए और जल्दी से जल्दी अपना फैसला सुनाए। ऐसे अपराधियों के लिए साध्वी प्राची ने फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर जनता में उबाल आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दिनों टप्पल ढाई साल की मासूम की मौत की खबर से देश भर की सुर्खियों में बना हुआ है। यहां हुए जघन्य हत्याकांड ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। मामले का खुलासा होने के बाद बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। देशभर में जगह-जगर कैंडल मार्च और आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार तड़के सैकड़ों युवाओं ने आरोपियों के पुलते लेकर टप्पल में एक विरोध मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद युवाओं ने टप्पल थाने का जाकर थाने का घेराव किया व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर हालात को मद्देनजर रखते हुए इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है। टप्पल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और इलाके में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डाल लिया है।