पुणे शहर के सभी पीएसआई जून महीने के पेमेंट से वंचित

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गुणवंती परस्ते

पुणे पुलिस विभाग के सभी पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) अपनी जून महीने की पेमेंट से वंचित हैं, जून महीने की पेमेंट नहीं होने से पुणे पुलिस के सभी पीएसआई में पेमेंट नहीं होने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। अपनी डुयुटी में कोई कसर नहीं छोड़नेवाले पुलिस विभाग की हालत इस बात से देख सकते हैं कि एक महीने का वेतन नहीं मिलने सब इंस्पेक्टर और उनके घरवालों को काफी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इस बारे में पुणे समाचार की प्रतिनिधी ने पुणे शहर के सभी पीएसआई से इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए तो सभी का जवाब यही था कि पुलिस विभाग में सभी का पेमेंट हो चुका है। लेकिन अबतक पीएसआई स्तर पर पेमेंट प्रलंबित है। इस बारे में अगर एकाउंट सेक्शन से पूछताछ की जाती है तो उन्हें उल्टे सीधे जवाब देकर रवाना किया जाता है।

यह वही पुलिस है जिससे आम नागरिक और बदमाश खौफ खाते हैं। आज उनकी आर्थिक हालात खराब चल रही है कि वे अपने घर जाने से भी खौफ खा रहे हैं, क्योंकि घर पर जाने के बाद बीवी, घरवाले पेमेंट की आस लगाकर बैठे होते हैं। पूरे महीने का बेलेंस बिगड़ने के बावजूद यह पुलिस अधिकारी अपनी डुयुटी चेहरे पर बिना शिकन लाए कर रहे हैं, पर इनके हालात ऐसे हैं कि यह अपना दुखड़ा किसके पास जाकर रोए। पुलिस का रूतबा ऐसा है कि वे अपना दुखड़ा किसी से बोल नहीं सकते है और अपनी खराब आर्थिक परिस्थिती किसी से बयां नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पुणे शहर के पीएसआई बिना पेमेंट डुयुटी करने को मजबूर हैं।

सूत्रों की माने तो बहुत लोगों का कार लोन, होम लोन, घर का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस सब पेमेंट आने पर ही टिकी होती है। बहुत से अधिकारियों का हर महीने लोन कट होने की वजह से स्थिती और भी खराब हो गई है। समय पर लोन का हफ्ता नहीं भर पाने पर बहुत से पीएसआई का बैंक हफ्ता डूबने की नौबत में आ गया है। अब एक्सट्रा फाइन भरके हफ्ता भरने का जुगाड़ में कुछ पीएसआई भी दिखाई दिए, पर सभी की आर्थिक हालत टाइट होने की वजह से लेनदेन में भी तकलीफ आ रही है।